पारस ने ‘ज़िला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता’ में जीता स्वर्ण पदक
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल नीरू नैय्यर के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
जालंधर डिस्ट्रिक्ट फ़ेंसिंग एसोसिएशन की ओर से एपीजे स्कूल जालंधर में ज़ोनल फ़ेंसिंग टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसमें अंश शौरी (कक्षा आठवीं सी) व अर्नव शौरी (कक्षा पाँचवी ए) ने U-14 वर्ग के अंतर्गत भाग लेकर ज़िले में पहला स्थान प्राप्त किया व आगामी ‘राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता’ में भाग लेने की पात्रता प्राप्त कर ली है।
विद्यालय के होनहार विद्यार्थी पारस (कक्षा बारहवीं) ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली में आयोजित ‘ज़िला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता’ में भाग लेते हुए U-19 वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्रिंसिपल नीरू नैय्यर व समस्त शिव ज्योति परिवार ने अंश, अर्नव व पारस की इन उपलब्धियों के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ),डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(मैनेजर,मैनेजिंगकमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रिंसिपल नीरु नैय्यर व वाइस प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दी।