गौरिका ने 644 अंकों के साथ पहला स्थान किया प्राप्त
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की बीबीए सेमेस्टर चार की छात्राएं यूनिवर्सिटी में टॉप पोजीशन प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं। गौरिका ने 750 में से 644 अंक प्राप्त कर प्रथम, गीतांजलि ने 634 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, आकांक्षा कुंदल ने 615 अंक प्राप्त कर छठा स्थान व अर्शिया अरोड़ा ने 610 अंक प्राप्त कर सांतवां स्थान प्राप्त किया।
प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा मीनू कोहली तथा अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर मैडम शैफाली कश्यप भी उपस्थित थी।