प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की प्रतिभागियों की कला की प्रशंसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने हेतु रंजू शर्मा की देखरेख में छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय‘स्टैंडअप कॉमेडी प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। चयनित विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी हास्य-व्यंग्य की अभिरुचि तथा कला का प्रदर्शन किया। निधि एवं रजनी शर्मा के निर्णयानुसार आस्था (दसवीं सी) तथा अंकुश (आठवीं सी) ने अपनी हास्यकला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आस्था ने पहला तथा अंकुश ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने प्रतिभागियों की कला की प्रशंसा करते हुए विजेताओं को पदक प्रदान किए। डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेता विद्यार्थियों की हास्यकला को सराहा तथा भविष्य में भी उन्हें इसी प्रकार विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया गया।