शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने थिंद आई अस्पताल के डॉक्टरों की टीम तथा पूनम चोपड़ा का किया आभार व्यक्त

टाकिंग पंजाब

जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के दिशानिर्देश में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में 26 से 29 नवंबर 2024 तक चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। थिंद आई अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टर, डॉ. चारु मागो, डॉ. स्पूर्थी मुरारीधर, डॉ. अनिशा भसीन, डॉ.सिमरन, डॉ. समायरा मुथरेजा की टीम ने निखिल सिंह (मेडिकल कॉउंसलर) और स्टाफ़ के साथ पहली से बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों की आँखों के स्वास्थ्य की निशुल्क जाँच करते हुए सभी को आवश्यक निर्देश दिए।        प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जाँच शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली थिंद आई अस्पताल के डॉक्टरों की टीम तथा पूनम चोपड़ा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल उपकरणों के बढ़ते चलन के बावजूद भी स्क्रीन पर कम समय बिताने, अपनी आँखों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने तथा उनकी नियमित जाँच करवाते रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *