30 नवंबर से जालंधर में होगी पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, 200 खिलाड़ी लेंगे भाग

आज की ताजा खबर खेल

डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने चैंपियनशिप के पोस्टर का अनावरण किया

विजेताओं को 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से किया जाएगा पुरस्कृत

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बहुप्रतीक्षित पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में होने वाली है। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए), जालंधर द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप ऐतिहासिक होगी और चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार विजेताओं को 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार मिलेंगे। चैंपियनशिप के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण शनिवार को जालंधर के उपायुक्त और जालंधर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु अग्रवाल (आईएएस) द्वारा किया गया।       चैंपियनशिप के बारे में डीबीए के सचिव और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि चैंपियनशिप में पंजाब भर से लगभग 200 खिलाड़ी एकल, युगल और मिश्रित युगल (पुरुष-महिला वर्ग) स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। मैचों का संचालन बीएआई-अनुमोदित रेफरी, श्री विलास हंस और उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के विजेता दिसंबर में बैंगलोर में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे जहां वे राष्ट्रीय स्तर पर खेेलेंगे।       चैंपियनशिप का उद्घाटन 30 नवंबर को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा (आईपीएस) करेंगे। चैंपियनशिप के दाैरान पंजाब के चार बेहतरीन खिलाड़ियों – तन्वी शर्मा, राधिका, मान्या रल्हन और जगशेर खंगूड़ा को खेल में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और भारतीय बैडमिंटन में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। रितिन खन्ना ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने चैंपियनशिप के प्रायोजक, घनश्याम स्वीट्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से इस चैंपियनशिप का सफल आयोजन करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *