केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू पहुंचे जालंधर… विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना

आज की ताजा खबर पंजाब पॉलिटिक्स

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे तो पानी की जगह केजरीवाल के ऊपर स्याही फेंकने का मामला भी सामने आ सकता है- रवनीत बिट्टू

टाकिंग पंजाब

जालंधर। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू आज जालंधर में नारी निकेतन स्कूल के एक प्रोग्राम में पहुंचे जहां उन्होनें मीडिया से बात की व गुजराल परिवार के साथ जुड़ी कमेटी का धन्यवाद किया, जो यहां के बच्चों का सपना पूरा कर रही हैं। इस दौरान बिट्टू ने कहा कि गुजराल परिवार की तीन पीढियां इसी सेवा में लगी हुई है, यह सबसे बड़ी बात है। आज के समय में एक या दो बच्चों को संभालना ही परिवार के लिए सबसे बड़ी बात है लेकिन यहां पर तो संस्था द्वारा कई बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है।        एक बच्ची जो कि ना सुन सकती है और ना बोल सकती है, लेकिन यहां से अब वह अमेरिका जा रही है। उसी बच्ची को भी वहां की एक संस्था की टीचर ने अडॉप्ट किया है। अगर किसी बच्चे की किस्मत को एक ओर से रोका जाता है तो दूसरी ओर से भगवान उनकी किस्मत खोल ही देता है। उन्होनें किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर कहा कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल अनशन पर बैठते हैं तो उनकी सेहत की देखभाल करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है। किसानों के मुद्दे को लेकर वह उनके साथ बातचीत के लिए तैयार है। हाल ही में हरियाणा के कृषि मंत्री ने ऐलान किया है कि अगर कोई किसान शांति में ढंग से दिल्ली कूच की ओर जाना चाहता है तो वह उनका रास्ता नहीं रोकेंगे।       वहीं, सुनील जाखड़ पर आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा द्वारा किए गए पलटवार को लेकर रवनीत बिट्टू ने कहा कि बीते दिन संसद के बाहर सांसदों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी और उसे पर लिखा हुआ था किसानों को एमएसपी पूरी नहीं मिली और उसे पर कट लगा हुआ है, लेकिन जैसे ही जेपी नड्डा उनके सामने आए तो उन्होंने वह तख्तियां ही छुपा ली। केंद्र ने तो एमएसपी का 44 हजार करोड़ रुपए भेज दिए हैं। प्रति क्विंटल 2320 रुपए एमएसपी से कम खरीद की नहीं जा सकती।       इतना ही नहीं, बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा विश्वबैंक के साथ की गई मीटिंग के मामले को लेकर कहा कि विश्व बैंक ने हरियाणा सरकार को पैसा दे दिया लेकिन पंजाब सरकार को पैसे नहीं दिए। केजरीवाल के आरोपों पर बिट्टू ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे तो पानी की जगह उनके ऊपर स्याही फेंकने का मामला भी सामने आ सकता है। केजरीवाल के आसपास अगर ध्यान से देखा जाए तो सभी और पुलिस ही पुलिस मौजूद है, लेकिन फिर भी वह आरोप लगाकर सिक्योरिटी कम होने की बातें कह रहे हैं। जब केजरीवाल लोगों के बीच में जाएंगे तो उनका विरोध होगा ही क्योंकि लोगों में उनके प्रति गुस्सा ही बहुत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *