काउंटर इंटेलीजेंस टीम ने ग्रेनेड हमले में शामिल केजेडएफ तीन साथियों को किया गिरफ्तार

आज की ताजा खबर क्राइम

केजेडएफ से संबंधित है आरोपी, जिन्हें जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम व अन्य देशों में स्थित हैंडलर द्वारा जा रहा था चलाया

टाकिंग पंजाब

जालंधर। गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युगप्रीत सिंह उर्फ युवी निवासी मोहल्ला काजियान, जसकरन सिंह उर्फ शाह निवासी मोहल्ला जगोती और हरजोत सिंह उर्फ जोत निवासी दुग्गलां मोहल्ला, राहों के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 नवंबर को पुलिस चौकी आंसरों पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की है।       इस बारे में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से 6 जिंदा कारतूस के साथ एक देसी पिस्तौल व एक रिवॉल्वर बरामद किया। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी केजेडएफ से संबंधित है, जिसे जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम व अन्य देशों में स्थित हैंडलर द्वारा चलाया जा रहा था। डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पिछले 6 महीनों में मॉड्यूल को 4.5 लाख रुपये की फंडिंग मिली है। गिरफ्तार व्यक्तियों को 28 नवंबर को जीटी रोड, जालंधर में एक डेड लेटर बॉक्स (डीएलबी) से और 2 दिसंबर को एसबीएस से हैंड ग्रेनेड मिला था।       नगर में पुलिस चौकी शेल्टर को निशाना बनाया गया था। इस दौरान एआईजी सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि खुफिया जानकारी व निजी सूचना के आधार पर सिटी के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक विशेष नाका लगाया गया था। उक्त आरोपियों को उस समय पकड़ा गया जब वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर नवांशहर बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बैक-टू-बैक लिंक स्थापित करने के लिए आगे की जांच चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *