बीएमडब्ल्यू, स्विफ्ट डिजायर, होंडा सिटी व फार्च्यूनर गाड़ियों का हुआ नुकसान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। चोगिट्टी फ्लाईओवर से पठानकोट चौक तक हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जाम का कारण फ्लाईओवर पर ओवरस्पीड की वजह से एक साथ चार वाहनों की टक्कर होना है। इस हादसे में बीएमडब्ल्यू, स्विफ्ट डिजायर, होंडा सिटी और फार्च्यूनर गाड़ियों का काफ़ी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद सभी वाहन चालक एक दूसरे की गलती निकाल उलझते दिखाई दिए। इस वजह से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। इस घटना की वजह से जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही।
जिसे राहगीरों ने कड़ी मशक्त के बाद वहां से निकाला। मामले की सूचना मिलते ही पीसीआर व थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। हाईवे पर लगे जाम की वजह से शहर के अंदरूनी हिस्से लंबा पिंड चौक, किशनपुरा चौक, दोबाबा चौक, पठानकोट चौक,रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगह पर जाम लगा रहा और लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा।