शेड्यूल हुआ जारी … मरीज करवा सकेंगे रेडियोथेरेपी, डर्मेटोलाजी, साइकेट्रीव अन्य बिमारियो का इलाज
मरीजों को कार्ड बनवाने की लंबी लाइनों व डाक्टर से मिलने में लगने वाले समय स मिलेगा छुटकारा
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पहली दिसंबर से मरीजों को नई सहूलियत मिलने जा रही है। गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल सेक्टर-32 ने सेक्टर- 48 जीएमसीएच साउथ कैंपस में ओपीडी सेवाएं शुरू करने का फैंसला किया है। इस मेडिकल कॉलेज में ओपीडी को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ओपीडी की टाइमिंग सुबह 10 से 12 बजे तक रखी गई है व मरीजों का रजिस्ट्रेशन सुबह 9 से 11 बजे तक हो सकेगा। इस दौरान रेडियोथेरेपी, डर्मेटोलाजी, साइकेट्री, ओंकोलाजी, ट्यूबरकुलोसिस व रिस्पाइरेटरी मेडिसिन फालोअप की ओपीडी होंगी। दरअसल सेक्टर-48 का यह अस्पताल कोविड काल के दौरान आपात स्थिति में शुरू किया गया था, इसलिए इसका इस्तेमाल कोविड मरीजों की देखभाल करने में किया जाता था। इसके बाद इसको जीएमसीएच-32 को सौंप दिया गया व अब इसे जीएमसीएच-32 ही चलाएगा। इसको जीएमसीएच का साउथ कैंपस नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि जीएमसीएच-32 के एक्सपर्ट डाक्टर मरीज को जाते ही अटैंड करेंगे। इस ओपीडी के शुरू होने से मरीजों को कार्ड बनवाने की लंबी लाइनों व डाक्टर से मिलने में लगने वाला समय बचेगा।
यह नई ओपीडी शुरू होंगी – जनरल मेडिसिन सोमवार व वीरवार – जनरल सर्जरी मंगलवार व शुक्रवार – पीडियाट्रिक्स बुधवार – आर्थाेपेडिक्स शनिवार