कपूरथला में बनने वाले मेडिकल कालेज की साइट का निरक्षण करने पहुंचे सीएम मान

आज की ताजा खबर पंजाब

कहा, राज्य में अच्छी सेहत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बनाए जाएंगे 25 मेडिकल कॉलेज 

टाकिंग पंजाब

कपूरथला। सरकार अपनी हर घोषणा को पूरा कर रही है। अब तक अलग अलग विभागो में 21 हजार से जायदा नौकरियां दी जा चुकी है। आने वाले समय में 90 प्रतिशत लोगों के बिजली बिल भी जीरो आएंगे। इन बातों का प्रग्टावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया। वह आज कपूरथला में बनने वाले मेडिकल कालेज की साइट का निरक्षण करने के लिए पहुंचे थे।   मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में अच्छी सेहत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह 25 मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे ताकि पंजाब का हर जिला इन मेडिकल कॉलेजों के संपर्क में रहे। इसके चलते 9 मेडिकल कालेज पहले से चल रहे हैं व 16 नए मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 पर तो काम भी शुरू किया जा रहा है।    इसमें से एक कपूरथला में गुरु नानक जी के नाम से तथा एक संगरूर व एक होशियारपुर में है।  सीएम मान ने कहा कि यह फार्मूला इसलिए लाया गया है, क्योंकि यूक्रेन जंग के दौरान यह तथ्य सामने आए हैं कि हमारे देश के प्रतिभावान विद्यार्थी मेडिकल शिक्षा के लिए विदेशों में जा रहे हैं।   हम पंजाब में ही ऐसे मेडिकल कालेज बनाने जा रहे हैं ताकि विद्यार्थीयों को बाहर न जाना पड़े व पंजाब में ही बढ़िया मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर मिल सके। सीएम ने कहा कि कपूरथला का मेडिकल कॉलेज 428 करोड़ की लागत से बनया जा रहा है। यह 20 एकड़ जमीन पर बनेगा जिस के लिए 55 प्रतिशत राज्य सरकार और 45 प्रतिशत केंद्र सरकार खर्च करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *