2 किलो हेरोइन व 8 पिस्तौल की डिलीवरी देने जा रहा स्मगलर पम्मा गिरफ्तार

आज की ताजा खबर क्राइम

पुलिस मुताबिक.. पुलिस ने कार रूकवाई तो बाहर आए पम्मा ने खुद कहा, उसकी कार में हैं हेरोईन व हथियार

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने भारत पाकिस्तान सीमा से हेरोइन व हथियारों की खेप पकड़ी है। सीमा पर स्थित हवेलियां गांव का तस्कर परमजीत सिंह पम्मा इस खेप की डिलीवरी देने जा रहा था कि एसटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया। परमजीत सिंह पम्मा की कार से एसटीएफ को 8 विदेशी पिस्तौल व 2 किलोग्राम हेरोइन मिली है। बरामद किए गए पिस्तौल चीन व टर्की में बने बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 14 मैगजीन, 9 एमएम के 21 व 39 बोर के 42 कारतूस भी बरामद हुए।     कहा जा रहा है कि हथियारों व हेरोइन की यह खेप कंटीली तारों के पार से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई थी। एसटीएफ के अफसरों के अनुसार पिछली रात पाकिस्तान में बैठे स्मगलरों ने ड्रोन के जरिए ​​​​​​​भारत-पाक सरहद पर रमदास सेक्टर में हेरोइन व हथियार पहुंचाए। बॉर्डर पर इस कंसाइनमेंट को रिसीव करने वाले मॉड्यूल ने इसे हवेलियां के पम्मा को सौंप दिया। अधिकारियों ने कहा कि बॉर्डर पर जिस शख्स ने कंसाइनमेंट रिसीव की, उसे भी बहुत जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   एसटीएफ अधिकारियों की माने तो नाके पर जब पुलिस ने पम्मा की कार रुकवाई तो वह खुद ही नीचे उतर गया व बोला कि उसकी गाड़ी में हथियार व हेरोइन हैं। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि पम्मा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि वह आगे इसकी डिलीवरी किसे देने जा रहा था।    एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार किया गया परमजीत सिंह पम्मा हवेलियां गांव ही रहने वाला है।​​​​​​​ ​​​​​​​पम्मा का पूरा कुनबा ही स्मगलिंग में लगा है। पाकिस्तान से 535 किलो हेरोइन की जो खेप आई थी, उसका मुख्य आरोपी बुल्गारिया में बैठा इकबाल सिंह उर्फ शेरा परमजीत सिंह पम्मा का ही रिश्तेदार है। इसके अलावा उसी खेप में नामजद बिल्ला सरपंच भी पम्मा का रिश्तेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *