विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में को ‘कीर्तिसदन’ की इंचार्ज रूमानी शर्मा, पूनम चोपड़ा तथा भावना सभ्रवाल की देखरेख में भारत सरकार द्वारा निर्देशित ‘पोषणमाह’ पर आधारित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। पूनम चोपड़ा ने विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार, कुपोषण तथा जंक फूड का सेवन न करने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने हाथों को साबुन से भली प्रकार से धोने के लिए भी सचेत किया। छठी से बारहवीं कक्षा विद्यार्थियों ने पौष्टिक आहार तथा कुपोषण के बारे में सामूहिक परिचर्चा की। उन्होंने जंकफूड से परहेज़ करने, पौष्टिक-संतुलित आहार का सेवन करके अपने आप को स्वस्थ रखने के अपने विचार निबंध लेखन की गतिविधि के माध्यम से साँझा किए। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने संतुलित आहार से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने ‘संतुलितआहार’ विषय पर आधारित सुंदर चार्ट तथा पोस्टर बनाकर अपने साथियों को जागरूक किया, इसके साथ ही विद्यार्थियों ने विद्यालय में पौधरोपण करके इस अभियान को भी यादगार बनाया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को कहा कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन को अपने आहार का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने कहा कि संतुलित आहार के महत्त्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ अवश्य ही सहायक सिद्ध होती हैं।