गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लिए करते थे फिरौती का धंधा.. राइवल गैंग को भी करते थे टारगेट

आज की ताजा खबर क्राइम

पकड़े गए गैंगस्टरों में एक गैंगस्टर कपूरथला व दूसरा जालंधर के जंडियाला गांव का है रहने वाला..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। महानगर जालंधर के वडाला चौंक के पास बुधवार सुबह सीआईए स्टाफ व लॉरेंस के गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ के बाद कईं जानकारियां सामने आईं है। वडाला चौक के पास छिपे बदमाशों को जब पु्लिस हिरासत में लेने पहुंची थी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई तो एक गैंगस्टर को पैर पर गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।      दूसरे गैंगस्टर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों उसका पीछा कर उसे काबू कर लिया। बदमाशों की कार के शीशे पर भी गोली लगी है। दोनों गैंगस्टरों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी जालंधर में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। यह लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे व उसके कहने पर ही लोगों को फिरौती के लिए कॉल करते थे। पुलिस ने गैंगस्टरों से 4 अवैध हथियार बरामद किए हैं।  पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह सीआईए स्टाफ का सूचना मिली थी कि लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए कुछ मोगा से जालंधर की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। बदमाश आई-20 कार में सवार थे। टीम ने 4 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। वडाला चौक के पास बदमाशों ने छिपकर टीम पर फायरिंग की व एक बाद एक 5 राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग करनी शुरू की। इसके बाद एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गया। एक बदमाश ने भागने की कोशिश की। टीम ने पीछा कर उसे भी पकड़ लिया। बदमाशों से 4 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।  पूछताछ की गई तो पता चला कि इनके साथ तीसरा भी था, जो मुठभेड़ होने से पहले ही भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस ने बदमाशों का 2 घंटे तक पीछा किया। एनकाउंटर में घायल दोनों आरोपियों पर 6 एफआईआर दर्ज हैं, जिसमें हत्या, फिरौती सहित कई संगीन मामले शामिल हैं। वारदात में जख्मी हुए आरोपियों की पहचान कपूरथला के रहने वाले बलराज व जालंधर के जंडियाला गांव के रहने वाले पवन के रूप में हुई है।   पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दोनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के टच में थे व गोल्डी बराड़ के कहने पर फिरौती के लिए कॉल करते थे। गोल्डी बराड़ के कहने पर वह राइवल गैंग के गुर्गों को टारगेट भी करते थे। इन्होंने गोल्डी के कहने पर पंजाब में कई वारदातें करनी थी, ये ट्रेस कर ली गई हैं। एक आरोपी 10 महीने पहले और दूसरा 6 महीने पहले जेल से बाहर आया था। पुलिस अब इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इनके नेटवर्क को खंगालने में जुड गई है। पुलिस का मानना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से ओर भी कईं तरह की कड़ियां खुलने की संभावना है। इसके अलावा पुलिस इन दोनों के साथ रहे तीसरे साथी की तालाश भी कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *