प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने प्रकृति के उत्सव के पर्व ‘बसंतपंचमी’ की सभी को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में समृद्धि सदन की इंचार्ज ज़ेनिथ लेहल, तनु अरोड़ा और सुमन बाला के सहयोग से विद्यालय में ‘बसंत पंचमी पर्व’ मनाया गया। इस अवसर पर विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके पुष्पांजलि अर्पित की गई। रेखा जोशी व आकाश के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ‘सरस्वती वंदना’ के साथ इस पर्व के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी भावाभिव्यक्ति की।
तनिष्का (पाँचवी ए) ने नई ऊर्जा, उमंग एवं उत्साह का संचार करने के पर्व पर आधारित ‘आई वसंत’ कविता गाकर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभाशाली छात्रा भवलीन (चौथी ए) ने अपनी चित्रकला का प्रदर्शन करते हुए देवी सरस्वती का मनोरम चित्र बनाकर अपनी भावांजलि अर्पित की। सुमन नरूला द्वारा लिखित प्रेरणादायक कविताओं की पुस्तक ‘मुक्तकंठ’ का प्रधानाचार्या प्रवीण सैली द्वारा विमोचन किया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस पुस्तक से प्रेरणा लेने के लिए कहा। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को समर्पित प्रकृति के उत्सव के पर्व, ‘बसंतपंचमी’ की सभी को बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उपप्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी ‘बसंत पंचमी’ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दीं।




