प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने दी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ.. कहा विद्यालय को ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों पर रहेगा सदैव गर्व
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पीसीआरए ‘सक्षम’ द्वारा निबंध-लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व व श्रीमती भावना सभ्रवाल (गतिविधि समन्वयक) के मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्रीमती नीनू मिन्हास के सहयोग से समृद्धि (दसवीं डी) ने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए राष्ट्रीय स्तर होने वाले ‘निबंध-लेखन प्रतियोगिता’ के लिए योग्यता प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
इसी क्रम में श्रीमती रंजू शर्मा व सुश्री रजनी मलिक के मार्गदर्शन में स्माइली व कुणाल (कक्षा ग्यारहवीं) ‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता’ में भाग लेते हुए राज्य स्तर पर विजेता घोषित हुए। दोनों विद्यार्थियों को 4000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय को ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों पर सदैव गर्व रहेगा। श्रीमती कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग को बधाई देते हुए विजेता प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।