पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने ली जिम्मेदारी.. कहा, मुस्लिम समाज के खिलाफ गलत टिप्पणियां करने वालों का होगा बुरा अंजाम
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में रहने वाले एक यूट्यूबर के घर पर ग्रनेड से हमला करवा दिया। उक्त यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने मुस्लिम समाज के खिलाफ गलत टिप्पणियां की है। माना जा रहा है कि इस ग्रेनेड अटैक में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने की है। हालांकि इस हमले को लेकर जालंधर देहात पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कोई खास बयान नहीं जारी किया है।
दावा है कि उक्त ग्रेनेड हमला 5 युवकों द्वारा मिलकर किया गया है। जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि रॉडर संधू के नाम से एक सोशल मीडिया इनफ्यूलेंसर है, जिसके घर पर ये हमला किया गया है। इस संबंध में जब जांच के लिए पहुंचे तो वहां पर ग्रेनेड की तरह एक संदिग्ध चीज बरामद हुई है। फिलहाल मामले में मौके पर बुलाई गई बम निरोधक दस्ते की मदद से उक्त चीज को कब्जे में लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। विदेश में बैठी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। मगर ऐसा कोई भी प्लान हम कामयाब नहीं होने देंगे। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दूसरी तरफ रॉजर से ज़ब धार्मिक टिप्पणी किए जाने को लेकर भी बात है, उसका कहना है कि ऐसी कोई भी बात उसने नहीं कही है। एसएसपी गुरमीत सिंह ने साथ ही पुख्ता किया है कि जो वीडियो जारी हुआ है, उक्त वीडियो में दिखाई जा रही जगह रॉजर के घर के बाहर की ही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।