आप की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है संगरूर केका यह चुनाव
टाकिंग पंजाब
संगरूर : आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके संगरूर उप-चुनाव में अभी ताकि आए रुझान में आप को झटका लगा है। संगरूर से चौंकाने वाले रूझान सामने आ रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री का गढ़ कहे जाने वाली इस सीट से अब तक के हुए राउंड में सिमरनजीत सिंह मान 2061 वोटों से आगे चल रहे थे, जो अब 1132 से आगे चल रहे हैं । मान को अब तक 69438, आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 68306 वोट मिले है।
इससे पहले सुबह कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 6288, बीजेपी के केवल सिंह ढिल्लों को 5260 और शिरोमणि अकाली दल की बीबी कमलदीप कौर को 3736 वोट मिले हैं। अभी तक 2 लाख वोट की गिनती हो चुकी है व 5 लाख वोटो की गिनती होना बाकी है। इन पहले रुझान ने आम आदमी पार्टी की चिंता को बड़ा दिया है। फिलहाल अभी नतीजा आना बाकी है।