टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के शीर्ष शिक्षाविदों व शोधकर्ताओं की पांच सदस्यीय टीम ने आठ दिनों के लिए स्पेन की यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटेट पोलीटेकनिका डी वालेंसिया का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के शिक्षाविदों, उद्यमियों व शोधकर्ताओं के साथ बातचीत की। यह यात्रा स्पिरिट परियोजना के तहत की गई थी। एलपीयू ने वर्ष 2020 में यूरोपीय आयोग से ९ करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट स्पिरिट प्राप्त किया है। इस परियोजना का उद्देश्य अनुसंधान और सामुदायिक विकास के माध्यम से खेल, फिजियोथेरेपी और शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में क्षमता निर्माण करना है। इसी परियोजना के तहत अब एलपीयू की टीमें आगे जर्मनी सहित अन्य देशों का दौरा भी करेंगी। एलपीयू के वाईस प्रेजिडेंट व अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख डॉ. अमन मित्तल ने परियोजना के तहत विभिन्न प्रचार कार्यों को पूरा करने के लिए संघ को बधाई दी।