प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि के लिए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी पब्लिक स्कूल की छात्रा सुहानी अरोड़ा व करीना तूर ने मेयर वर्ल्ड इंटर स्कूल वार्षिक चेयरमैन वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का विषय था आर्टिफिशियल बुद्धिमत्ता ने मानव सभ्यताओं के लिए खतरे की धारणा को फिर से परिभाषित किया है जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में सुहानी अरोड़ा और करीना तूर के असाधारण प्रदर्शन ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई स्कूलों से उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी गई। प्रतिभागियों को स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जटिल विषय की सच्ची परीक्षा देखने को मिली। इस अवसर पर छात्रों की गहरी समझ और मजबूत तर्क कौशल ने दर्शकों और निर्णायकों पर अमिट छाप छोड़ी। न्यायाधीशों के विशेष पैनल ने सुहानी अरोड़ा और करीना तूर की सुव्यवस्थित दलीलों और शानदार प्रस्तुति के साथ उनकी क्षमता की सराहना की। सीटी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की और कहा कि यह सीटी पब्लिक स्कूल के लिए गर्व की बात है और उन्होंने छात्रों को बधाई भी दी।