टाकिंग पंजाब
जालंधर। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए बीएड तीसरे सैमेस्टर के परिणामों में पैराडाइस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन व सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों ने यूनिवर्सिटी पोज़िशनें प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता ने कहा कि शालू सेठी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में दूसरा, दशमेश महाजन ने 79 प्रतिशत अंक, नवरोज़ कौर, वैशाली गुप्ता ने 78.57 प्रतिशत अंक, भावना,मनप्रीत कौर ने 78.25 प्रतिशत अंक, रजनी, ऋचा ने 78 प्रतिशत अंक, प्रिया ने 75.4 प्रतिशत अंक,संचिता चोपड़ा ने 75 प्रतिशत अंक, नैंसी शर्मा ने 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम चमकाया है। उन्होनें कहा कि संस्था का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है व सभी छात्र अच्छे अंकों से पास हुए हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं।