एचएमवी ने इंडिया टुडे रैंकिंग में अपनी भव्य उपलब्धि का मनाया जश्न

शिक्षा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने इंडिया टुडे रैंकिंग में अपनी भव्यात्मक उपलब्धि का जश्न गीत गाकर, नृत्य व मिष्ठान लड्डू बांटकर मनाया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एचएमवी पंजाब व भारत की उच्चतम संस्थाओं में 7 स्ट्रीम में से इंडिया टुडे रैकिंग के विशिष्ट बेस्ट कॉलेज सर्वेक्षण 2022 अधीन सर्वोत्तम रैंक प्राप्त कर गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। इस रैंकिंग के अन्तर्गत संस्था के कॉमर्स स्ट्रीम ने पंजाब में प्रथम, साइंस स्ट्रीम में पंजाब में प्रथम, ह्यूमैनिटी में पंजाब कॉलेजों में द्वितीय, बैस्ट वैल्यू फॉर मनी के साथ भारत के सर्वोत्तम 10 कॉलेजों में शामिल, बीसीए में सर्वोत्तम 5 कॉलेजों में, फैशन डिजाइनिंग में पंजाब के 5 कॉलेजों में रैंक प्राप्त कर अपनी विलक्षण प्रतिभा को प्रतिपादित किया।

प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने इस रैंकिंग हेतु इंडिया टुडे के प्रति आभार व्यक्त किया व सम्पूर्ण एचएमवी परिवार को इस प्राप्ति हेतु बधाई दी। उन्होंने यह कहा कि एचएमवी निरंतर नं. 1 संस्था रही है। द वीक हन्सा बैस्ट कॉलेज सर्वे, एसोचैम, फिकी, आऊटलुक मैगजीन व अन्य विभिन्न एजेंसियों द्वारा संस्था को उत्कृष्ट संस्था होने का मान प्राप्त है। इस अवसर पर जस्टिस (रिटा.) एनके सूद, उप प्रधान डीएवी कॉलेज प्रबंधकारी समिति, नई दिल्ली व चेयरमैन लोकल कमेटी ने अपना शुभाषीश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *