स्वास्थ्य ही असली धन है व सावधानी हमेशा इलाज से बेहतर होती है- प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में पीसीओडी पर सूचनात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. हरप्रीत छाबड़ा, आईवीएफ विशेषज्ञ, अरमान अस्पताल, जालंधर रिसोर्स पर्सन के तौर पर उपस्थित रहे। संस्था की परम्परानुसार उनका स्वागत ग्रीन प्लांटर भेंट करके किया गया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली धन है व इस धन को संरक्षित करने के लिए सक्रिय जीवन शैली को बनाए रखना चाहिए व कहा कि सावधानी हमेशा इलाज से बेहतर होती है।
डॉ. हरप्रीत छाबड़ा ने छात्राओं को पीसीओडी व इसके लक्षणों और उपायों के बारे में जागरूक किया। छात्राओं ने इसमें गहरी रुचि दिखाई व इससे संबंधित प्रश्न भी पूछे। स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने डॉ. हरप्रीत छाबड़ा का धन्यवाद किया व कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि डॉ. हरप्रीत छाबड़ा एचएमवी संस्था की पूर्व छात्रा हैं व उनकी सबसे प्रतिभाशाली छात्राओं में से एक रही हैं। डॉ. हरप्रीत छाबड़ा ने एसोचैम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप मे प्रशंसित एचएमवी के लिए प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन, फैकल्टी व छात्राओं को बधाई दी।