दलेर मेहंदी ने जेल का खाया खाना… चेहरे पर दिखी उदासी… बेचैनी में कटी रात
टाकिंग पंजाब
पटियाला। केंद्रीय जेल, पटियाला में अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया व पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के बाद पंजाबी गायक दलेर मेहंदी भी पहुंच गए हैं। कबूतरबाजी मामले में गिरफ्तार पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को वीरवार शाम जेल स्टाफ की तरफ से सारी कार्रवाई करने के बाद बैरक नंबर जारी किया गया। जेल नियमों के अनुसार दलेर मेहंदी के साथ मुलाकात सिर्फ मंगलवार को ही हो सकेगी जबकि उनके वकील किसी भी दिन उन्हें मिल सकेंगे।
दलेर मेहंदी पहले दिन निराश नजर आए तो रात में भी बेचैन रहे। उन्होनें रात के समय जेल नियमों के अनुसार ही खाना खाया। सूत्रों के अनुसार दलेर मेहंदी को जेल में बैरक नंबर 10 में रखा गया है, जहां पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी बंद हैं। बीती शाम दोनों ने बैरक में बातें करके समय बिताया। इस बैरक में नवजोत सिंह सिद्धू व दलेर मेहंदी के अलावा पांच अन्य कैदी भी हैं।