लोगों ने किया पुलिस को सूचित… मौके पर नहीं पहुँच सकी पुलिस
टाकिंग पंजाब
पंजाब। महानगर जालंधर में दिन- प्रतिदिन लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। अब ग्रोवर नगर में लूटपाट की घटना सामने आई है। देर रात काम से घर लौट रहे युवकों पर मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने पहले तेजधार चाकू दिखाकर लूटा परंतु उसके बाद जब दूसरे युवक ने पैसे व मोबाइल देने से मना किया तो उस पर लुटेरों ने तेजधार चाकू से वार किए। रात को इतना शोर सुनकर आसपास के लोग जाग गए व लोगों ने घायल युवक को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना के बारे में बात करते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि दो लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए थे व दोनों ने अपने मुंह मास्क लगाकर ढक रखे थे। जिस व्यक्ति पर लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला किया, वह व्यक्ति प्रवासी है व रात को अपने काम से लौट रहा था जिसे लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया। देर रात हुई इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया था परंतु पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।
इलाका वासियों में दशहत का माहोल
ग्रोवर नगर के रहने वाले लोगों ने कहा कि उनके इलाके में लूटपाट की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं, कुछ दिन पहले ही यहां पर एक कारोबारी के साथ भी लूट हुई थी। ऐसी घटनाओं के बढ़ने के कारण इलाका वासियों में दशहत का माहोल है।