बोले.. कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली नहीं भागती.. धामी साहब लोग सब देख रहे हैं।
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। पंजाब मे सिख गुरुद्वारा अधिनियम विधेयक मे फेरबदल को लेकर पंजाब सरकार व एसजीपीसी मे चल रही खींचतान बढ़ती ही जा रही है। इस एक्ट मे बदलाव की खबरों के बाद एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को दो टूक कह दिया कि विधेयक किसी भी कीमत पर लागू नहीं किया जाना चाहिए। आज एसजीपीसी द्वारा बुलाए गए विशेष जर्नल हाउस सत्र के दौरान पंजाब सरकार द्वारा पारित सिख गुरुद्वारा अधिनियम विधेयक को खारिज कर दिया गया था।
इस दौरान एक प्रस्ताव पारित किया गया कि नया विधेयक किसी भी कीमत पर लागू नहीं किया जाना चाहिए। इस दौरान एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को आड़े हाथों लिया था। इसके बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सोशल मीडिया के जरिये अपना संदेश एसजीपीसी अध्यक्ष को भेजा है।
ट्विटर के जरिये भेजे इस संदेश मे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा है कि शिरोमणि अकाली दल बादल के “मुख्य प्रवक्ता हरजिंदर सिंह धामी जी आज की बैठक में सभी को मुफ्त पवित्र गुरबानी पेश करने के बारे में कोई चर्चा हुई या सिर्फ मुझे गालियां देकर बैठ्क कर दी गई ? धामी साहब लोग सब देख रहे हैं। कबूतर की आंख बंद करने से बिल्ली नहीं भागती। सीएम भगवंत मान के इस ट्वीट के बाद अब मामला और गर्मा सकता है। सीएम व एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के बीच शब्दों के बाण चलाने के सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। अब देखते है कि एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी इसका क्या जवाब देते है।