स्वास्थ्य मंत्री के विरोध मे उतरी आईएमए..मंत्री को बर्खास्त कर माफी मंगवाने की मांग

आज की ताजा खबर स्वास्थय

कहा..अगर 2 दिन के भीतर ऐसा नहीं किया तो आइएमए लेगी बड़ा एक्शन लेगी, जिसकी जिम्मेदारी होगी पंजाब सरकार

टाकिंग पंजाब

लुधियाना। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री व बाबा फरीद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राज बहादुर प्रकरण में अब आइएमए पंजाब ने कड़े तेवर इख्तयार कर लिए है। रविवार को लुधियाना के आइएमए हाउस में आइएमए पंजाब की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर इस प्रकरण की निंदा की गई। कांफ्रेंस में आइएमए प्रधान डा. परमजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने जिस तरह से वीसी के साथ व्यवहार किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। इस घिनौनी हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करें। इतना ही नहीं आइएएम ने मंत्री से सार्वजनिक तौर पर वीसी व पूरी डाक्टर कम्यूनिटी से माफी मंगवाने की भी बात कही है। आइएएम के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर 2 दिन के भीतर ऐसा नहीं किया जाता, तो आइएमए बड़ा एक्शन लेगी, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि आइएमए को संदेह है कि एक साजिश के तहत यह सब किया गया, ताकि डाक्टर कम्यूनिटी पर दबाव बनाया जा सके व उनमें खौफ पैदा किया जा सके।

मंत्री अपनी मर्यादा भूले..इस हरकत से डाक्टर कम्यूनिटी को पहुंची गहरी चोट

मीटिंग के दौरान आईएमए के पदाअधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने प्रोटोकाल का ख्याल न करते हुए औचक निरीक्षण करने दौरान वीसी को साथ लेकर गए। मंत्री उन वार्डाें में नहीं गए, जहां मरीज भर्ती थे, बल्कि उस वार्ड में गए जो महीनों से बंद था। स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी मर्यादा भूलकर वीसी को बेड पर लेटाया व उनका अपमान किया। मंत्री की इस हरकत से डाक्टर कम्यूनिटी को गहरी चोट पहुंची है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *