मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 1.44 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ किए गए नष्ट…

आज की ताजा खबर देश

इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से शाह ने अमृतसर में खुलने जा रहे एनसीबी ऑफिस की बिल्डिंग का किया शिलान्यास…

टाकिंग पंजाब

नई द‍िल्‍ली। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल मौजूदगी में बड़ा कदम उठाया गया। इस दौरान 2,381 करोड़ रुपए कीमत के 1.44 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए। इस कार्रवाई के बाद मात्र एक साल में नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की कुल मात्रा बढ़कर करीब 10 लाख किलोग्राम हो गई है, जिसकी कीमत 12,000 करोड़ रुपए थी।      विभिन्न राज्यों की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसी ने भी नशीले पदार्थों को नष्ट किया, जिसमें मध्य प्रदेश में 1,03,884 किलोग्राम, असम में 1,486 किलोग्राम, चंडीगढ़ में 229 किलोग्राम, गोवा में 25 किलोग्राम, गुजरात में 4,277 किलोग्राम, हरियाणा में 2,458 किलोग्राम, जम्मू-कश्मीर में 4,069 किलोग्राम, महाराष्ट्र में 159 किलोग्राम, त्रिपुरा में 1,803 किलोग्राम और उत्तर प्रदेश में 4,049 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए गए। गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सम्मेलन में भाग लेते हुए इस पूरी कार्रवाई को देखा।     अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हैदराबाद इकाई द्वारा बरामद किए गए 6,590 किलोग्राम, इंदौर इकाई द्वारा बरामद किए गए 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई द्वारा बरामद किए गए 356 किलोग्राम नशीले पदार्थ शामिल हैं। इस दौरान गृहमंत्री ने हर राज्य को बातचीत के लिए 5 मिनट दिए। पंजाब की बात करें तो मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृहमंत्री शाह को ड्रोन की रजिस्ट्रेशन करवाने और एनडीपीएस एक्ट में शोध करते हुए उसे सख्त करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होनें पाकिस्तान की तरफ से हो रही ड्रग्स व हथियारों तस्करी और पंजाब में फैले तस्करों के नेटवर्क पर ही बात रखी।     इसके अलावा बॉर्डर की सुरक्षा मॉडर्न उपकरणों से करने की भी मांग की गई, ताकि ड्रोन मूवमेंट को विफल किया जा सके। पंजाब के बारे में जानकारी देते हुए सीएम मान ने कहा कि बीते समय में पंजाब द्वारा 1000 कि.ग्रा. नशा जब्त किया गया है, जबकि 22 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पंचायतों की मदद से नशा मुक्ति की मुहिम भी चलाई जा रही है। इस दौरान अमित शाह ने अमृतसर में खुलने जा रहे एनसीबी ऑफिस की बिल्डिंग का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास भी किया। जिसमें पंजाब के अलावा 9 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। अमित शाह ने कार्यालय खोलने के लिए पंजाब सरकार द्वारा दी गई जमीन के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार को धन्यवाद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *