आईटीआर,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। जुलाई महीना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है व आपको कुछ जरूरी कामों को इस महीने के अंत तक जल्द से जल्द निपटा लेना चाहिए क्योंकि अगर आप इन तीन कामों को 31 जुलाई से पहले नहीं करते तो आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि उन तीन ज़रूरी कामों के बारे में…
आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख :- इंडीविजुअल व सैलरीड एम्पलाई जिनको अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं है, उनको फाइनेंशियल ईयर 2021-22 या फिर असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 तय की गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख :- अगर आप फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने की योजना बना रहे हैं तो आपको ये काम अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 से पहले कर लेना चाहिए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी :- सरकार ने पीएम किसान योजना में ईकेवाईसी की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की है। ऐसे में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी 31 जुलाई 2022 से पहले करा लेना चाहिए। आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर विजिट करके अपनी ईकेवाईसी करा सकते हैं।