मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू व डीसीपी जसकिरण सिंह ने कहा..जल्द ही पकड़े जाऐंगे लुटेरे
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर के इंडस्ट्री एरिया में स्थित यूको बैंक में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े लाखों रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है। हालांकि सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई व पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन लुटेरे बैंक के अंदर आए व इनमें से 2 के हाथ में पिस्तौल थी। उन्होंने आते ही स्टाफ और अंदर बैठे ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया।
इसके बाद उन्होंने कैशियर से 13 लाख से ज्यादा की नकदी छीन ली। इसके अलावा एक महिला कर्मचारी के सोने के गहने भी लूट लिए। इसके बाद वह लुटेरे वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी जसकिरण सिंह तेजा, अंकुर गुप्ता, जगमोहन सिंह सहित तमाम सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस कमिश्नर संधू ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें बना कर रवाना कर दी गई हैं। सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है व जल्द ही लुटेरे पुलिस हिरासत में होंगे।