सार्थक कपूर ने 99.85 प्रतिशत के साथ 1436 आल इंडिया रैंक किया हासिल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एनटीऐ की ओर से ली गई जेईई मेन्स-2 में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि सेंट सोल्जर के छात्रों सार्थक कपूर ने 99.85 प्रतिशत के साथ 1436 आल इंडिया रैंक, मृदुल शोरी ने 98.96 प्रतिशत अंकों के साथ 9458 आल इंडिया रैंक, क्षितिज कपूर ने 98.12 प्रतिशत, आयुष अग्रवाल ने 93.4 प्रतिशत, गुरप्रीत सिंह ने 87.23 प्रतिशत, अंश गुप्ता ने 84.91 प्रतिशत, लवलीन कौर ने 80 प्रतिशत,मिलनदीप सिंह ने 76 अंक प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया है।
चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों के अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्र की मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही नाम चमकाने के लिए प्रेरित किया और अध्यापकों को इसी प्रकार छात्रों का साथ देने को कहा।