प्रतियोगिता में 44 चयनित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल नीरू नैय्यर के कुशल मार्गदर्शन में तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदन अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता’ आयोजित की गई, जिसमें 44 चयनित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व विषयानुरूप अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
प्रिंसिपल नीरु नैय्यर व वाइस प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विजेताओं को मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निर्णायक की भूमिका ऋतु देवगन व शशि दुबे ने निभाई।
कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ),डॉ. विदुर ज्योति(चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रिंसिपल नीरु नैय्यर व वाइस प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा प्रतिभागियों एवं विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।