कहा, नए नियम-कानून पास करवा, इस तरह के मसलों का खोजना होगा हल।
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सिख तालमेल कमेटी का शिष्टमंडल ने जिले में धार्मिक विषयों को लेकर बार-बार हो रहे विवादों के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर से चंडीगढ़ में मुलाकात की। इस दौरान कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू ने कहा कि महापुरुषों को लेकर गलत टिप्पणी करने जैसे हालात पैदा न हो, इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रयास करने होंगे। उन्होंने ऐसे मामलों के निपटारे के लिए व्यापक स्तर पर योजना बनाकर इसे प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि जिले में आए दिन गुरु घरों में बेअदबी, गुरु साहिबान को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल व विभिन्न धर्मों के महापुरुषों को लेकर गलत टिप्पणी किए जाने की घटनाएं बढ रही हैं। इस तरह की घटनाओं के कारण कईं बार को स्थिति काफी विस्फोटक हो जाती है व दो पक्ष आमने-सामने भी हो जाते हैं। इससे हालात बिगड़ने का खतरा रहता है, जिसके चलते सरकार को नए नियम-कानून पास करवा कर इस तरह के मसलों को पैदा होने से रोकना चाहिए। इस पर कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सकारात्मक समाधान करने संबंधी निर्देश जारी करने का विश्वास दिलाया। इसके अलावा शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ भी संपर्क करके इन मसलों का समाधान करने संबंधी विचार विमर्श किया। इस दौरान गुरविंदर सिंह सिद्धू, हरविंदर सिंह चितकारा, परजिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, विक्की खालसा तथा गुरदीप सिंह लक्की भी शामिल थे।