स्टूडियो में छात्रों को सिखाने के लिए हाई टेक कम्प्यूटर्स, साउंड टेक्नोलॉजी आदि की गई है स्पैशल रूप से तैयार
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स हमेशा अपने बेहतरीन अकादमिक परिणामों व शानदार प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है। इसी प्रकार संस्था द्वारा जर्नलिज्म व मल्टीमीडिया के छात्रों को फील्ड में पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए “सेंट सोल्जर स्टूडियो” तैयार गया।
छात्रों को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर मैनेजमेंट द्वारा उपहार के रूप में देते हुए स्टूडियो का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा द्वारा कपूरथला रोड कैंपस के डायरेक्टर डॉ. आरके पुष्करणा, मीडिया इंचार्ज सुनील रुद्रा,एक्सपर्ट गुरविंदर सिंह, स्टाफ व छात्रों की मौजूदगी में किया गया।
चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह स्टूडियो कपूरथला रोड कैंपस सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट में तैयार किया गया है।
जिसमें छात्रों को सिखाने के लिए हाई टेक कम्प्यूटर्स, साउंड टेक्नोलॉजी, क्रोमा, नए कैमरे, टेलीप्रॉम्टर, सॉफ्टवेयर, साउंड लैब्स आदि स्पैशल रूप से तैयार की गई है।
वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि स्टूडियो से छात्र अपने प्रोग्राम, न्यूज़ आदि तैयार कर सुनहरे भविष्य के लिए तैयार हो सकते हैं, इसके साथ छात्रों के लिए वर्कशॉप और ट्रेनिंग खास रूप से प्रदान की जाएगी। सभी ने केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया और स्टूडियो की बधाई दी।