सिसोदिया ने लिखा, ‘सीबीआई आई है, उनका स्वागत है..
दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है।
टाकिंग पंजाब
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी ख़बर है। सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की है। सीबीआई टीम के घर पहुंचने कि जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी है। सीबीआई की टीमो ने एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली-एनसीआर की 20 जगहों पर छापेमारी की है।
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम के पहुंचने पर सिसोदिया ने लिखा, ‘सीबीआई आई है, उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।
सिसोदिया ने आगे कहा, ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें।
हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके।