सिख जत्थेबंदियों ने जताया रोष..कहा पंजाब का माहौल खराब करने की हो रही है साजिश
बेअदबी के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग.. माहौल तनावपूर्ण
टाकिंग पंजाब
फगवाड़ा। पवित्र ग्रंथ की बेअदबी का एक नया मामला फगवाड़ा में सामने आया है। फगवाड़ा में सिविल अस्पताल की पुरानी खंडहर बिल्डिंग में एक पीपल के पेड़ के पास श्री गुटका साहिब के अंग मिले हैं। माना जा रहा है कि किसी ने जानबूझ कर शरारत करके वहां यह अंग फेंके थे। पवित्र ग्रंथ के अंगों के वहां होने का पता उस वक्त चला जब खंडहर इमारत की साफ सफाई करने के लिए लोग आए तो उन्होंने पुरानी बिल्डिंग के पास पवित्र ग्रंथ के अंग पड़े देखे।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने अधिकारियों व पुलिस को दी। पवित्र ग्रंथ की बेअदबी होने की खबर जैसे ही फगवाड़ा में सिख जत्थेबंदियों तक, सभी मौके पर पहुंच गए। सिख जत्थेबंदियों ने पवित्र ग्रंथ के अंगों को मौके पर पहुंच कर समेटा व उन्हें गुरुघर श्री सुखचैन साहिब में पहुंचाया। सिख जत्थेबंदियों के नुमाइंदो ने कहा कि यह किसी ने शरारत की है।
यह सब कुछ साजिश के तहत किया गया है।ऐसी घटनाओ को अंजाम देकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने मांग की है कि इस बेअदबी के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।