शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग कार्यशाला’ का आयोजन

शिक्षा

प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू नैय्यर व उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने छात्रों को किया ध्यान व योग को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित

टाकिंग पंजाब
 जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू नैय्यर के कुशल मार्गदर्शन में 30 अगस्त से 05 सितंबर 2022 तक ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया। अतिथि फैकल्टी श्रीमती ममता व विवेक वंसल ने सकारात्मक व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इनसे प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थियों ने अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के गुर सीखे। सभी विद्यार्थियों ने उत्सुकतापूर्वक इस कार्यशाला में भाग लिया।
  गतिविधि प्रभारी श्रीमती भावना सभ्रवाल के सहयोग से श्रीमती नलिनी चोपड़ा, श्रीमती पलविंदर, श्रीमती पूजा सोढ़ी, श्रीमती सुमन खन्ना ने भी इस कार्यशाला में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू नैय्यर व उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने छात्रों को ध्यान व योग को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

श्रीमती कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ), डॉ. विदुर ज्योति ( चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), श्रीमती नीरु नैय्यर (प्रधानाचार्या) व श्रीमती प्रवीण सैली (उप-प्रधानाचार्या) ने ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग कार्यशाला’ के आयोजन पर संबंधित अध्यापकों, विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के आंतरिक व बाहरी व्यक्तित्व के विकास में सहायक होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *