लारेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बी एम डब्लू कार और कारतूस सहित गिरफ्तार
टाकिंग पंजाब
मोहाली। जिला पुलिस ने लारेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को लग्जरी कार और हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने इसको सूचनाओं के आधार बनाकर काबू कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ भीमा निवासी दोराहा लुधियाना के रूप में हुई है। जबकि आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 11 कारतूस व पिस्टल भी बरामद की, जिनका इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के लिए करना था।
मामले की पुष्टि एसएसपी वी के सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की है। उन्होंने बताया कि भीमा को खरड़ स्थित क्रिस्चन स्कूल के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
अदालत से मिलने वाले रिमांड के दौरान कई ओर खुलासे होने की संभावना जताई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच में जुट गईं है। बता दे कि पंजाब में पहले ही गेंगवार होने की आशंका जताई जय रही है, जिसको लेकर पुलिस काफ़ी सावधानी बरत रही है.