हिंदू व सिख संगठनों ने सौंपा एसएसपी शरणदीप सिंह संधू को मांग पत्र 

आज की ताजा खबर क्राइम
धार्मिक स्थल पर हुई बच्ची की मौत व मतांतरण करने वालों पर कार्रवाई की मांग

संवाद न्यूज एजेंसी

जालंधर। धार्मिक स्थल पर बीमार मासूम बच्ची की मौत व मतांतरण के विरोध में हिंदू व सिख संगठन उतर आए हैं। इन संगठनों ने इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए बुधवार को एसएसपी शरणदीप सिंह संधू को मांगपत्र दिया। इन हिंदू व सिख नेताओं का कहना था कि हिंदू व सिख धर्म के लोगों को लालच देकर उनका ‌मतांतरण करवाया जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

  इस दौरान हिंद क्रांति दल से मनोज नन्हा, सिख तालमेल कमेटी से तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, किश्नलाल शर्मा ने कहा कि इंटरनेट व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हुए समाचार के मुताबिक प्रार्थना के बदले में पीड़ित परिवार से बड़ी रकम भी ली गई थी।

   इस घटना के उजागर होने के बाद भी पुलिस ने न तो इसे गंभीरता से लिया व न ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई की। इन नेताओं ने कहा कि हिंदू व सिख लोगों का साजिश के तहत मतांतरण करवाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए भी प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। इस पर एसएसपी ने संगठनों की मांग के मुताबिक मामले की जांच करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *