प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली व समस्त शिव ज्योति परिवार ने दी दीपांश को बधाई दी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है। इसी कड़ी में गत दिनों ‘स्पोर्ट्स कॉलेज जालंधर’ में ‘पंजाब खेड मेला’ के अंतर्गत ‘बॉक्सिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इसमें आठवीं ए कक्षा के विद्यार्थी दीपांश शर्मा ने (U-17, भार 63-66 किलो वर्ग) स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दीपांश ने ‘पंजाब स्कूल ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता’ में भी रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम ऊँचा किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने दीपांश की इस उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रीमती कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) व श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या) ने विजेता प्रतिभागी, उसके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए दीपांश के उज्ज्वल भविष्य के लिए उसे मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।