समस्त शिव ज्योति परिवार ने नतमस्तक होते हुए उनके पद-चिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल प्रवीण सैली, समस्त शिक्षक वर्ग तथा स्टाफ़ ने प्रातः कालीन प्रार्थना-सभा में स्त्री-शिक्षा के माध्यम से समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले, मूल्य आधारित शिक्षा के प्रेरणास्रोत पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री धृतराम ज्योति जी की पुण्यतिथि पर समस्त शिव ज्योति परिवार ने उनकी स्मृति में नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कृष्णा ज्योति (पेट्रन),डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन,जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या),तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने निस्वार्थ समर्पण के व्यक्तित्व पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री धृतराम ज्योति जी की पुण्य-स्मृति में सम्मानपूर्वक नतमस्तक होते हुए उनके पद-चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।