एचएमवी में युवान-यंग टैलेंट-2022 का आयोजन

शिक्षा

प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने संस्था द्वारा चलाए विभिन्न स्किल कोर्सेस की प्रशंसा करते हुए सम्स्त टीम को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। छात्राओं को पर्याप्त अनुभव प्राप्त करने के लिए उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन, परिणामों का विश्लेषण व मूल्यांकन करने हेतु प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व अधीन हंस राज महिला महाविद्यालयमें इंटर स्कूल प्रतियोगिता युवान यंग टैलेंट-2022 का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रकाश की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया।

        इसके बाद उपस्थित सर्वजनों ने डीएवी गान में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित डॉ.वरिंदर भाटिया, वाइस चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, डॉ.राजीव जोशी, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर,  बलजिंदर सिंह, एक्स डीएसएस, संजीवन डडवाल, नेशनल इवेल्यूएटर, राकेश शर्मा, प्रिंसिपल साईं दास एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल,जालंधर एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों को डॉ. अजय सरीन, डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक व स्कूल कोआर्डिनेटर व डॉ.हरप्रीत सिंह, विभागाध्यक्ष बायोइन्फारमेटिक्स द्वारा प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।

      प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने इस अवसर पर आमंत्रित मुख्यातिथि डॉ. वरिंदर भाटिया के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत किया व कार्यक्रम के आयोजक डॉ.सीमा मरवाहा और उनकी टीम को इस आयोजन हेतु बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा चलाए विभिन्न स्किल कोर्सेस की प्रशंसा की जो कि आज के वर्तमान युग की जरूरत है।

        इस अवसर पर ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आऊटऑफ वेस्ट, नेल आर्ट, इंस्टाग्राम रील मेकिंग, आरजे हंट, साइंस वर्किंग और स्टील मॉडल व आइडिया पिचिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जालंधर, कपूरथला, करतारपुर, अमृतसर व बटाला के46 स्कूलों से कुल 600 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की। डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। प्रत्येक विजेता को नकद पुरस्कार व ई-सर्टीफिकेट से सम्मानित किया गया और प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *