फाइनल में स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने डीपीएस स्कूल की टीम को 83 रन से हराया
टाकिंग पंजाबजालंधर। टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रौचक फाइनल में स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने डीपीएस स्कूल की टीम को 83 रन हराकर जीत दर्ज की है। इस किक्रेट टूर्नामेंट में 10 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था, जिसमें डीपीएस स्कूल प्रथम उपविजेता रहा। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शाहपुर कैंपस में करवाए गए इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी व डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह ने किया। टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल करने वाली स्पोर्ट्स क्लब की टीम को 25 हजार रुपे का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि प्रथम उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 11000 रुपए मिले। चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह कोई आसान प्रतियोगिता नहीं थी क्योंकि हर खिलाड़ी अपनी क्षमता में उत्कृष्ट था। उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी व कोच के प्रयासों की सराहना की।