पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का आप सरकार पर हमला… कहा- पंजाब सरकार कर रही मुझे बदनाम करने की कोशिश

आज की ताजा खबर पंजाब

जनता व अन्यों के साथ मिलकर नहीं करूंगा किसी प्रकार का विरोध, स्वयं के स्तर पर करूंगा आरोपों  का सामना- चन्नी

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर दास्तान-ए-शहादत के 1.47 करोड़ रुपए के खर्च को बेटे की शादी में एडजेस्ट करने के आरोप लगाए गए थे। परंतु अब पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उन पर लगे इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि सरकार बदलाखोरी की नीति से साजिश रच रही है। वह घर का सादा खाना खाते हैं, कभी मीट नहीं खाया व न ही कभी शराब तक पी है। पंजाब सरकार उन्हें जेल में डालना चाहती है। इसी कारण उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यहां तक कि उनकी संपत्ति व बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं।      चन्नी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में वह सिर्फ तीन महीनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन मौजूदा पंजाब सरकार को ऐसे लगता है कि न जाने इस दौरान उन्होनें क्या-क्या कर दिया। उनपर हो रही कार्रवाई को लेकर चन्नी ने कहा कि वह जनता और अन्यों के साथ मिलकर किसी प्रकार का विरोध नहीं करेंगे बल्कि सभी आरोपों और साजिशों का सामना स्वयं के स्तर पर करेंगे।

       आपको बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर बठिंडा के गांव भागू निवासी राजविंदर सिंह ने चमकौर साहिब में दास्तान-ए-शहादत समारोह के 1.47 करोड़ रुपए बेटे की शादी में एडजस्ट किए जाने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, राजविंदर सिंह ने पंजाब विजिलेंस के चीफ डायरेक्टर को शिकायत दर्ज करवा दस्तावेज भी साथ लगाए हैं, जिनसे घोटाला साबित करने का दावा किया गया है। इसी को लेकर विजिलेंस पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *