मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीमें, 6 लोगों को निकाल भेजा गया अस्पताल
टाकिंग पंजाब
मोहाली। साल 2002 के जाते जाते मोहाली में एक दुर्घटना हो गईं। पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में अचानक एक 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। यह दुर्घटना सेक्टर 126 में हुई है व जो बिल्डिंग गिरी है, वहा कोई शोरूम बनाया जा रहा था। निज्झर चौक के पास बन रही पहले इस बिल्डिंग की छत गिरी, जिसके वजन से पूरी बिल्डिंग ही गिर गई।
जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उसकी तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था व वहाँ मज़दूर भी थे। सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के नीचे 2 से 3 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है व 6 लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भी भेजा गया है। तरुण नामक एक चश्मदीद ने बताया कि उनके सामने ही यह बिल्डिंग एक दम से गिर गईं। उसके बाद यहां भीड़ जमा हो गई। पहले तो हमें कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है, लेकिन जब हमने करीब आकर देखा तो बिल्डिंग गिरे होने का पता लगा।