ठगों ने निकाला ठगी का नया पैंतरा.. ठगी के लिए करने लगे विधायक के नाम का इस्तेमाल

आज की ताजा खबर क्राइम

सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने नाम पर करने लगे लोगों को फोन..विधायक ने की पुलिस ​कमिश्नर को शिकायत

टाकिंग पंजाब

जालंधर। जनता से ठगी करने वाले अक्सर ठगी के लिए नए नए पैंतरे आजमा रहे हैं। अब इन ठगों ने लोगों से ठगी करने के लिए जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा के नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।  दरअसल शहर में कुछ लोगों को फोन आ रहे है, जिसमें फोन करने वाला खुद को विधायक रमन अरोड़ा का पीए बता रहा है। इसके बाद वह शख्स लोगों को विधायक रमन अरोड़ा से बात करने को कह कर फोन किसी दूसरे व्यक्ति को पकड़ा देता है।     इसके बाद दूसरी तरफ से एक आवाज आती है,  जिसमें वह व्यक्ति खुद को विधायक रमन अरोड़ा बता रहा है। इसके बाद वह व्यक्ति विधायक रमन अरोड़ा बन व्यक्ति से पैसे की मांग करता है।     इस बारे में जब विधायक रमन अरोड़ा से लोगों ने बात की तो उन्हें बहुत हैरानी हुई। विधायक रमन अरोड़ा ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर जालंधर को कर दी है व पुलिस ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने की बात भी कही है। इस बारे में विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि उन्हें कुछ लोगों के फोन आए कि हमें आपका पीए बन कोई वयक्ति फोन कर रहा है।     फोन करने वाला व्यक्ति थोड़ी देर के बाद एक दूसरे व्यक्ति से बात करवाता है, जो अपने आपको विधायक रमन अरोड़ा बताता है। इसके बाद वह व्यक्ति अलग-अलग तरीकों से बात कर पैसे मांग रहा है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि उनको इस बारे में जानकारी देने वाले व्यक्तियों ने बताया कि जब हमने बात की तो हमें शक पड़ा की आवाज विधायक रमन अरोड़ा की नहीं है व हमारे साथ ठगी करने की कोशिश हो रही है।    इसलिए उन्होंने सारी जानकारी मुझे दे दी। विधायक रमन अरोड़ा ने शहरवासियों से अपील की है कि इस प्रकार की फोन कॉल का ध्यान रखें। जैसे ही किसी को इस प्रकार की कॉल आती है, तो तुरंत पुलिस या उनको सूचित करें। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी किसी ने उनका पीए बनकर ऐसी ठगी करने की कोशिश की थी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह ऐसे ठगों की बातों में न आएं व ऐसा फोन आने पर पुलिस व मुझे जरूर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *