सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट के 76 छात्रों ने विश्वविद्यालय के नतीजे में रोशन किया ग्रुप का नाम

आज की ताजा खबर शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी छात्रों को बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने कालेज प्रिंसिपल डॉ. सिमरनजीत सिंह और अन्य अध्यापकों के मार्गदर्शन में आईकेजीपीटीयू के विभिन्न पाठ्यक्रम में उच्च अंक प्राप्त करके अपने कॉलेज का नाम रोशन किया जिसमें मोक्षी 9.4, दिव्या वर्मा 9.19, रितिका 9.06, पारुल 9.05, प्रियंका 9.04, शबदजोत कौर 9.04, इशा नेगी 9.0, रमन राणा 9.0, तान्या 8.96, जसदीप कौर 8.96, मुस्कानप्रीत 8.92, हिमांशी 8.89, मुस्कान मदर 8.89, जेसिका 8.89, कोमल कामत 8.89, रिद्धि पांडे 8.83, तनीषा 8.81, रितिका रानी 8.81, दीप्ति भट्टी 8.81, ज्योति परमजीत 8.88, निशा नेहा 8.8 सीजीपीए हासिल की।       शिवांगी पांडे 8.74, राजविंदर 8.72, पवनदीप कौर 8.67, मृदुल जोशी 8.65, सोनी 8.6, हरलीन 8.6, संदीप कुमार 8.59, लक्ष्मी 8.59, वंदना पांडे 8.59, आशीष 8.59, साक्षी 8.58, निखिल कुमार 8.56, सिमरनप्रीत कौर 8.56, ज्योति 8.54, रितिका 8.52, कुसुम रानी 8.52, मोहम्मद इब्राहिम 8.52, हरमनप्रीत कौर 8.52, वैशाली 8.52, तान्या 8.48, शिवाली 8.48, हरप्रीत कौर 8.48, मनीषा 8.48, कीर्ति 8.37, सलोनी 8.35, दिया 8.35, आरती 8.35 सीजीपीए हासिल की।       पायल 8.32, सिमरन कौर 8.32, परमिंदर 8.32, कमलप्रीत 8.3, अवंतिका राणा 8.3, वंश 8.29, पूजा 8.24, कन्या 8.24, अलका 8.23, शिवानी शर्मा 8.22, जैस्मिन 8.22, मुस्कान 8.21, जतिंदर पाल सिंह 8.2, चांदनी 8.19, गुरप्रीत कौर 8.15, निकिता 8.12, कृतिका यादव 8.12, आस्था 8.12, आरती 8.1, अरमान प्रीत कौर 8.8, सिमरन 8.8, पवनप्रीत कौर 8.8, गुरु कोमल कौर 8.8, हिमांशु हिमांशु सिंह 8.8, हरमन 8.04, राघव 8.04, सिमरनजीत कौर 8.0, जाकिर शफी 8, शिवम कुमार 7.46 व वसीम बशीर 7.29 सीजीपीए प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में अवल स्थान प्राप्त किया।        इस शानदार परिणाम पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर मनहर अरोड़ा और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सिमरनजीत सिंह ने स्टाफ सदस्यों और सभी छात्रों को बधाई दी और सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और इसी तरह आगे भी ऐसे मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *