अमृतपाल सिंह की गरिफ्तारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमृतपाल सिंह केंद्र सरकार एनएसए यानि कि नैशनल सिकयुर्टि एक्ट लगाया जा सकता है। सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार इस मामले पर पूरी नजर बनाये हुए है व केंद्र सरकार भाई अमृतपाल सिंह पर एनएसए यानि भारतीय सुरक्षा कानून लगा सकती है। उधर श्री मुक्तसर साहिब व फाजलिका में धारा 144 लगा दी गईं है। पुलिस सूचित कर रही है कि 19 मार्च को होने वाला खालसा वहिर नहीं होगी व कोई भी व्यक्ति वहां न पहुंचे।इसके अलावा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की खबरों के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी की भी एंट्री होने जा रही है। सूत्रों की माने तो केंद्रीय जांच एजेंसी अमृतपाल के विदेशी फंड की जांच करेगी। बाकी खबर के लिए बने रहिएगा टाकिंग पंजाब का साथ….