प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की बॉटनी विभाग के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में हंस राज महिला महाविद्यालय के बॉटनी विभाग की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी की ओर से एल्युमनी लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। इस दौरान बैच 2007-2008 की बॉटनी विभाग की छात्रा कुलदीप कौर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी। विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने कुलदीप कौर का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। डॉ. अंजना भाटिया ने कुलदीप कौर का परिचय दिया। वर्तमान में कुलदीप कौर न्यूयार्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हैल्थ में बतौर सीनियर एनालिस्ट कार्यरत हैं। उन्होंने हैल्थ एनालिस्ट के तौर पर अपने अनुभव छात्राओं के साथ सांझे किए। उन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना बहुत आवश्यक है। छात्राओं ने भी विभिन्न करियर संंभावनाओं से संबंधित सवाल पूछे। लेक्चर के पश्चात् उन्होंने विभाग के क्लासरूम व लैबस का दौरा किया जहां उन्होंने अपनी स्टूडेंट लाइफ को याद किया। उन्होंने कहा कि अब विभाग की लैबस में समय की जरूरत के अनुसार हर अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार नई छात्राओं को अपनी सीनियर छात्राओं के अनुभवों को जानने का सुअवसर मिल जाता है। इस अवसर पर डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. नीतिका कपूर, रमनदीप कौर, हरप्रीत कौर तथा डॉ. शुचि शर्मा भी उपस्थित थे।