8वीं से 12वीं तक के बच्चों को जाना होगा स्कूल.. माता पिता ने किया शिक्षा मंत्री से सवाल.. इन कक्षा के बच्चों के सर्दी नहीं लगती है क्या..?
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब में जारी भीषण ठंड और कोहरे के कारण पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को सरकार ने 14 जनवरी तक छुट्टीओ का ऐलान कर दिया है। हालांकि यह छुट्टिया मात्र नर्सरी से 7वीं तक के छात्रों को ही की गईं है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री के अनुसार कक्षा 8वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों को छुट्टियां नहीं की गई है व उनको 9 जनवरी के बाद स्कूल आना पड़ेगा। हालांकि कक्षा 8वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों का स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर 8 से 12वी कक्षा के छात्रों को छुट्टिया न करने पर सरकार लोगों के निशाने पर आ गईं है। इन कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता ने शिक्षा मंत्री से सवाल किया है कि क्या 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को सर्दी नहीं लगती है ? शिक्षा मंत्री के इस फैसले से बच्चों के माता-पिता में नाराजगी पाई जा रही है।