राजधानी दिल्ली में मेयर व डिप्टी मेयर विवाद गर्माया… एमसीडी में मेयर व डिप्टी मेयर का नहीं हुआ चुनाव

आज की ताजा खबर देश

एक दूसरे के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में मेयर व डिप्टी मेयर पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। जिसको देखते हुए एमसीडी में मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया व भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अब भाजपा व आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं।     जहां, भाजपा कार्यकर्ता राजघाट में धरना दे रहे हैं अब वही, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एलजी वीके सक्सेना के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर नॉमिनेटेड सदस्यों के वोट ना डालने की मांग कर रहे हैं। वहीं, भाजपा कार्यकर्त्ताओं का कहना कि आप पार्षदों ने उनके ऊपर कुर्सी फेंकी है व महिला पीठासीन अधिकारी के साथ गाली-गलौच भी की है। इसी कारण भाजपा ने एलजी से आप नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।      आपको बता दें कि आज सुबह 11 बजे पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू होना था, लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले मनोनीत सदस्यों को जैसे ही शपथ दिलानी शुरू की, आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उसके बाद भाजपा पार्षद भी आप के खिलाफ नारेबाजी करने लगे व दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई होने लगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *